विराट कोहली ने या फिर भारतीय टीम कमिटिने जो निर्णय लिया था जिसमें शुभमन गिल को शामिल न करते हुए उन्होंने पृथ्वी शॉ को उन्होंने शामिल किया पर तभीभी पृथ्वी शॉ का शायद दिन अच्छा नही था या फिर वो नर्वस थे ये उन्हींको पता पहले इनिंग पे 2 रे बॉल पर ही मिचल स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे । शायद ऐसा लगा था कि वो 2री इनिंग अच्छी खेलेंगे पर फिरसे वही गलती करके उभोने पैट कम्मिन्स को अपना विकेट दे बैठे और खास बात ये की उन्होंने उस मैच सिर्फ 4 गेंद खेले और 0 रन बनाए ।
इसीकारण जब शुरुआत ही खराब हुई हो तो आक्गिर भी अच्छा नही होता इसीकारण भारतीय टीम ताज के पत्तो के तरह बिखर गए थे।
पर अब जब आज मैच हुई उसमे जसप्रीत बुमराह ने शानदार 4 विकेट लिए । उसीकी कारण ऑस्ट्रेलिया मात्र 195 रन बना स्की।
बदलेमें भारतकी पहली विकेट जल्दी गिरगयीं पर तभीभी शुभमन गिल अपने मस्तमौला अंदाज में खेले और 22* रन्स पर नॉट आउट रहे अब क्या कह सकते है कि शुभमन गिल शतक मार दे।
इसीकारण भारतीय टीम को शुभमन गिल पर भरोसा रखना चाहिए ।
आपको क्या लगता है क्या होना चाहिए ।
ह्मारव भारतीय टीम ने आज दिल खुश कर दिया । भई 4 बदलाव भारत ने की थे। जिसमे - मोहम्मद सिराज , रविन्द्र जडेजा ,ऋषभ पंत और शुभमन गिल इतने बदलाव किये गए थे। यह बदलाव में 2 लोग अपना टेस्ट में पहला अंतराष्ट्रीय मैच वो भी दुनिया की नम्बर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाप वो भी विराट के बिना।
पर तभीभी इन दोनोक कॉन्फिडेंस उन दोनोका भी हाई था ।
कप्तान और उप- कप्तान भी बदल चुके थे । जिसमें अजिंक्य रहाणे कप्तान तो दूसरे जगह पर चेतेश्वर पुजारा उप- कप्तान सम्भली हुई थी ।
ऐसा लग रहा था कि रहने अच्छी कपतानी कर पाएंगे ।
भारत के सभी फँस को भारतीय ख़िलाड़िये पर विश्वास था कि आज तो जीतेंगे मतलब जीतेंगे।
भारतिय टीम उतरी तो ऐसा नही था कि वो जीतेंगे। क्योंकि सामने ओस्ट्रेलिया थी जो बहोत बढ़िया फॉर्म में थी , जिसने भारतको सिर्फ 36 रन्स पर हरा दिया था ।
भारत के लिए ये मैच करो या मरो जैसा था कभी भारतने 1 भी सेशन हारा तो पूरा मैच मतलब पूरी सीरीज उनके हाथोंसे जा सकते थी ।भारत टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज थे जो एतने फॉर्म में नही थे खासकर के स्टीव स्मिथ पर ज्यादा नज़र थी पर जब मैच चालू हुई तब टॉस हुआ टॉस ऑस्ट्रेलिया के पजश में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।
ऐसा लग ही रहा था कि भारत उनकी थोड़ीसी कमजोर बल्लेबाज़ी का फायदा उठा सकती है तभी भारतजे औरसे सभी गेंदबाजोने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें बुमराह ने जलवे बिखेरे उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए वही नही अश्विन ने भी 3 लिए जिसमे एक महत्वपूर्ण विकेट मतलब स्टीव स्मिथ का 0 रन पर विकेट लिए । उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बार - बार लगातार विकेट गिरते रहे । उनमे भी मोहम्मद सिराज जिन्हीने उनका डेब्यू किया उन्होंने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए मतलब 2 विकेट अंतराष्ट्रीय विकेट टेस्ट मैच में वो भीएक दमदार टीम के ख़िलावप लिए । उसीकी कारण भारतके शानदार प्रदर्शन के कारण , ऑस्ट्रेलिया मात्र 195 रन ही पहले इनिंग्स में बना सकी ।
भारतके सभी फँस को अब बल्लेबाज़ी से आशा थी कि वे भी कुछ अच्छा कर ये मैच अपने नाम कर सके ।
उसके बाद 2 ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल जो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने गाले थे और खराब फॉर्म में चलने वाले मयंक अग्रवाल ।
मैच को शुरुवात हुई पर भारतको मयंक अग्रवाल की स्वरूप ने पहला विकेट गवाना पड़ा , उन्होंने सिर्फ 0 रन बनाए । अब ऐसा लग था कि भारत फिरसे वही गलती दोहराएगी पर , शुभग्न गिल ने दबाव में न आते हुए रन अ बॉल रन्स बनाते रहे जिससे बॉलर पर प्रेशर बनाया जाए । और तकरीबन 10 ओवर तक पुजारा और गिल नॉट आउट रहे औरपहले दिन की समाप्ति हुई ।
पर अब शुभमन गिल के पास एक सुनहरा मौका है कि अब इस इनिंग में कभी अच्छी पारी खेलते है तो उनको अगले और मैचेस खेलने को मिल सकते है ।
और भारतको भी कलतक कमसेकम 200 रनोसे ज्यादा की लीड बनानी होगी जिससे भारत उनको जल्दी से जल्दी भी आल आउट कर पाएगी ।
अब देखते है की भारत कल कैसे खेलते है और सेशन कीसके नाम होता है ।
आपको क्या लगता है भारत कितने रन से लिड बनाकर या विकेट से जीतेगी ता हारेगी ?
एक टिप्पणी भेजें