हमने राहुल त्रिपाठी का नाम तो सुना ही होगा हमने उनको KKR की टीम में आईपीएल में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा था पर उन्होंने पहले - पहले अच्छे रन बनाए पर बादमे थोड़ी उनकी फॉर्म फीकी रही । पर अब सय्यद मुस्ताक अली लीग में अब त्रिपाठी महाराष्ट्र की टीम की औरसे बतौर कप्तान खेलेंगे । अब उस टीम में केदार जाधव भी है पर उनकी जगह त्रिपाठी को कपतनी में चुना गया । महाराष्ट्र की टीम बहुत ही युवा टीम लग रही है । उसे ऋतुराज गायकवाड जिन्होंने आखिर के मैचेस में बहुत अच्छा प्रदर्शन आईपीएल में किया था । और यही नही तो बहोत से खिलाड़ी जो युवा है वो खेलेंगे अब यह देखना होगा कि यह युवा जोश कितना चलता है तो ।
यही नही तो अब भारत जो अब ऑस्ट्रेलिया के साथ उनकी सीरीज चल रही है जिसमें अब 2 मैचेस उनके बचे है उसके बाद उनको भारतमे ही उनको इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड t20 कप से पहले खेलना है । पर जबकि भारतमे कोरोना का संक्रमण ज्यादा है उसी कारण इंगलेंड के खिलाड़ि इस से नाराज है वो चाहते है कि मैदान में कम दर्शक हो । पर अब जबकि हमे पता है कि यह नया कोरोना वायरस इंग्लैंड से जन्म लिया है तो उनको वहापे कोई आपत्ति नही तो यहापर भी क्या आपत्ति होनी चाहिए ? सीरीज तो होनी चाहिए क्योंकि भारतमे कोरोना ज्यादा भी नही है कम लोग संक्रमित हो रहे है ।
हालांकि की हमे पता है कि भारत के ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इंज्यरी के कारण खेल नहि सके । पर उनको यह समस्या बहोत दिनोतक थी पर वह खेलते ही गए पर उनकी इंजरी बढ़ती ही गयी उसी कारण वह नही खेल पायेथे । पर अब जबकि उनकी इंजरी ठीक हो चुकी है अब उनको भी ऑस्ट्रेलिया में रवाना कर दिया है अब वह भी जो है अब 3 री मैच में खेल सकते है मतलब वह खेलेंगे ही । अब होनेवाले अगले मैच में वह जरूर खेलेंगे और संभावना है कि शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करे ।
सभी भारतीय दर्शको को आईपीएल के इंतजार है । उससे पहले मिनी ऑक्शन होने वाला है । अब वह उसकी तारीख 15 फरवरी को थी तब समय निश्चित नही था पर अब समय भी निकाला गया है । अब ठीक 3 बजे ऑक्शन चालू होने वाला है ।
भारतके जाने-माने तेज गेंदबाज श्रीसंत अब उन्होंने बहुत बरसो बाद क्रिकेट में भाग लिया है और उनको करेला के टीम में शामिल किया गया है । और यही नही तो उनकी आईपीएल के ऑक्शन में भी नीलामी होने वाली है ।
युवराज सिंह जिनको BCCI ने सय्यद मुस्ताक अली लीग खेलनेसे सख्त मनाई कर दी थी और वह अब भारतीय लीग नही खेल पाएंगे ऐसा भी कहाता । अब उन्होंने भी अब कोच या मेंटर बनने का फैसला लिया । अब वह बातचित कर रहे है । अब वह जो है चेनई , बेंगलुरु या फिर मुम्बई के कोच स्टाफ में जुड़ सकते है ।
सुनील गावस्कर ने आजके होनेवाले 3 रे टेस्ट मैच के लिए उन्होंने सलाह दी है कि वह रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग पेअर की सलाह दी है । अब देखना होगा कि कोच क्या कहते है । क्योंकि मयंक अग्रवाल ने अभीतक एक अर्धशतक भी नही लगाया है और यही नही गिल ने एक ही मैच खेलकर ज्यादा रन बनाए है तो यहापे गिल ने जरूर खेलना चाहिए ऐसा मुझे लगता है ।
अब जबकि मोहम्मद शमी के बाद उमेश यादव भी बाहर हो चुके है अब उसीकारन नटराजन को अब पहला टेस्ट मैच का डेब्यू करने का मौका मिलेगा । अब जबकि नटराजन को T20 और ODI में खेलना का मौका मिला और यही नही तो अच्छा प्रदर्शन भी किया अब BCCI को सवाल उठाए जा रहे है कि नटराजन को टेस्ट में मौका क्यों नही मिल रहा है ? उनको भी डेब्यू करने का मौका जरूर मिलना चाहिए ।
न्यूज़लैंड, जी हां दोस्तो अब जबकि पाकिस्तान से मैच जीतकर अब टेस्ट की नम्बर 1 टीम बन चुकी है । न्यूज़लैंड बार-बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसी के बदौलत अब उन्होंने उनकी 1 नम्बर की जगह पक्की कर ली है । भारतभी कभी अगला टेस्ट मैच जीतते है तो वह भी टॉप कर सकते है ।
Tags
INTERNATIONAL
एक टिप्पणी भेजें