अब ऐसा तो नही है कि कोई किसी खेल में कितना भी महान हो पर एक दिन आता ही है कि जिसमे उनका खेल अच्छा नही जाता । वैसे ही अब भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जिन्होंने पहले अच्छा प्रदर्शन न  करने कारण मैदान में बैठे हुए सभी दर्शक बुमराह और सिराज को अपशब्द बोलने लगे । और इसीकारण भारतीय टीम ने अंपायर से इसकी शिकायत की और यह मैच उसके वजहसे थोड़ा खलल उसमे पड़ा था । अब आप ही बताओ कि यह खेल में कोई अच्छा न खेले तो हमारा काम है कि हम उनका उत्साह बढाए जिससे उनका मनोबल बढ़िया होकर वह अच्छा प्रदर्शन कर सके ।

 एक तो भारतीय टीम वह अपने देश से परदेश में खेलने के लिए आये है और मैदानमे दर्शकोका काम है कि उनका मनोबल बढाये ना कि उनको अपशब्द बोलके उनको और असहाय बना दे । ऑस्ट्रेलिया के कमिटी टीम को यह बातपर नज़र डालनी चाहिए । जिससे उन सभी दर्शक जो भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चिढा रहे थे उनको भी सबक मिल सके जिससे वह सबक सिख सके ।सभी  खिलाडीयो की मंशा एक ही होती है कि वह उनके देश के लिए उनके वतन के लिए अच्छा प्रदर्शन करकर वह मैच जीत सके और अपने सभी देशवासियों को फँस का दिल जीत सके ।

यह जो 3 रे टेस्ट मैच में मैदान में जो हकीकत की है वो बहुत ही गलत है इस हकीकत के कारण बहोतसी क्रिकेट के खिकादि भी नाराज़ है । अब क्योंकि नाराज़ होना भी लाजमी है ।


मोहम्मद सिराज जो हमे पता है कि उनके जीवन का पहला अतंराष्ट्रीय मैच खेल रहे है । हमे भी गर्व की बात की एक रिक्शा चालक का बेटा जिसके मेहनत के कारण वह इस मुकाम को हासिल कर पाया । एक टेनिस किरकेट प्लेयर से रेड बॉल क्रिकेट तक इनको बहुत संघर्ष करना पड़ा पर वह आख़िर में उनकी मेहनत की बदौलत वह अब सभी टेनिस बॉल से खेलने वाले जो लड़के है जिनका सपना है कि वह भारतीय टीम से जुड़े और अपने देश को जिताए । पर हमें पता है कि  तीसरे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में मोहम्मद सिराज रो पड़े तो सोशल मीडिया में बहुत चर्चा हुई इस बात की । पर , जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज से पूछा गया तो सवाल सब के दिल मे काटे लाने वाला था । जी हां दोस्तो सिराज के पिता जिनकी बदौलत वह इस मुकाम तक पहुँच सके उनका इस चल रहे सीरीज के समय उनका दुःखद निधन हो गया इसीकारण वह रो पड़े ।

सचमे कितना दुखद क्षण उस समयमे में सिराज को देखना पड़ा पर तभीभी वह उनके देश के लिए खेलजे उनके दिलपर पत्थर रखकर वह खेले ।अब आप ही बताओ यह क्या है ? एक खिलाड़ी का देश और उनके फैंस के प्रति प्यार है । पर हम उनकी भावनाओं को समझ नही पाते और कुछ भी ख़िलाडियोको अपशब्द बोल बोल बैठते है । यह आज जो हिअ वह शर्मनाक था यह सब रुकना चाहिए । हमे खिकाडी यो की भावनाओंको समझना चाहिए । आगे हमें इससे सिख लेकर यह न कर कर हमें उनको सपोर्ट करना चाहिए । क्योंकि आपको पता है कि  *सिराज*  और  *बुमराह*  दोनो भी बढ़िया गेंदबाज़ है । वह एक ऐसे हिरे जैसे है जो जब चाहे तब चमक सकता है और जलवे बटोर सकता है ।



बात यहज नही तो हुए गए इस  तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन हुआ समाप्त । पहले दिनसे है खतरा था कि भारतीय टीम जीतेगि या नही क्योंकि पहलेसेही भारत की गेंदबाज़ी बहुत कमजोर नज़र आ रही थी पर ऐसा लगा कि भारतीय टीम अपने इस बॉलिंग अटैक पर कुछ नया करके मैच को अपने नाम करेगी । मैच को शुरुआत हुई थी विकेट भी जल्दी गिर गया । पर , ऐसा लगने लगा ताकि भारत के गेंदबाज़ और दबाव बढाते चलते जाएंगे । पर  , ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजोने थान लिया था की  वह आज अच्छा खेलेंगे और सचमे पारी बहुत लंबी चली जिसमे डेढ दिन में ही ऑस्ट्रेलीया ने 300 से ज्यादा रन बनाए जवाबमे भारतीय टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा के आने से और भी मजबूत नज़र आ रही थी । पर , भाग्य शायद भारतीय टीम के साथ नही था जिसमे पुजारा और गिल दोनो ने भी शानदार अर्धशतक बनाया पर उसपर अंजाम न दे सके । रोहित भी बहुत जल्दी आउट हो गए वही अजिंक्य रहाणे , अश्विन , बुमराह ,सिराज ,सैनी बहुत जल्दी विकेट गवा बैठे बचे अकेले जडेजा को साथ न मिला नही तो भारत ऑस्ट्रेलिया के किये गए आंकड़े तक आरामसे पहुच सकती थी ।


पर , आखिरमें भारत 100 रन से भी पीछे रह गयी । और जब दूसरी इनिंग आयी जुसमे भी अभीतक 150 रनक्से ज्यादा आगे है ऑस्ट्रेलिया । अब यह मैच फसता जा रहा है । जिसमे , अब कोई करिश्मे की ही जरूरत है नहीतो यह मैच तो भारतीय तुम गवा बैठे गि । देखते  है कि भारतिय टीम कैसा प्रदर्शन करती है और कुछ प्रदर्शन करके कुछ करिश्मा करके मैच जीत सके ।

Post a Comment

और नया पुराने