अर्जुन तेंदुलकर , जी हां दोस्तो आपने सही सुना अब सचिन के पुत्र अर्जुन जो है अब सय्यद मुस्ताक अली की लीग में वह मुम्बई की टीमसे जुड़े हुए है । अब जो है उन्हीने इस साल यह आईपीएल खेलने का फैसला लिया है । उन्होंने नीलामी के लिये उन्होंने फ़ॉर्म भर लिया है । पर हमें पता है कि आईपीएल एक जाना-माना और बहोत बड़ी लीग है जिसमे सभी देशके खिलाड़ी खेलते है । अब यहापर उनका smt कभी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो हमें इस साल के आईपीएल के नीलामी में दिख सकते है । अब यह सब उनके प्रदर्शन पर है कि वह कैसे खेलते है । कभी वह आईपीएल के नीलामी बिक़ते है तो उनपर बहोत बड़ी बोली लग सकती है । हमे पता है कि सौरव गांगुली को माइनर लेवल का हार्ट अटैक आया था उनकी सर्जरी की गई थी जिसमे वह स्वस्थ हो गए थे । अब यहापर देखा जाए तो हार्ट अटैक बहुत ही खतरनाक चीज होती है जिसमे अक्सर लोग उनकी जान खो बैठते है । पर दादा का भाग्य अच्छा था कि उनके फैन्स के दुआ केकारण वह नॉर्मल हो गए । अब यहापर उनको जरूरत है कि उनके स्वस्थ का ख्याल रखे । जिससे , उनको और तफलिक न हो । भारतीय खिलाड़ियों ने भी बहोत रिक्वेस्ट किये भगवान को कि वह ठीक हो जाए और उनकी इच्छा भी पूरी हो गयी । हम आशा करते है कि दादा हमे फिरसे तन्दुरुस्त दिखाई दे । जबकि कल RCB ने उनके 3 खिलाडीयो को ट्रेड किया तगा अब जो है मुम्बई इंडियंस ने भी उनके 3 खिलाडीयो को ट्रेड किया है । उनमें नाम है - धवल कुलकर्णी , क्रिस लीन और जयंत यादव । उनमे जो है क्रिस लीन एक बड़ा नाम जिन को उन्होंने ट्रेड किया पर मुम्बई कोई जरूरत नहीं थी क्यों कि उनके पास पहलेसेही रोहित और कॉक उपलब्ध थे। पर अब जो है वह जब नीलामी ने बिकेंगे  तो उनपर भी बहुत बड़ी बोली लग सकती है । और खासकर RCB उनको ले सकती है । क्योंकि उनको एक ओपनर की जरूरत है । अब बाकी बचे कुलकर्णी और यादव यह दोनो अनसोल्ड हो सकते है ।
कल जब टीम इंडिया के प्लेयर भर होटल में गए थे उनका जो बिल है वह उन्होंने नही बल्कि एक उनके फैन ने भरा था । अब उसीकाराण BCCI उनको बफटकार भी लगाई । और क्रिकेट ऑस्ट्रेलीया ने उन्हें आइसोलेशन में रख दिया है । उनमें शामिल थे - शुभमन गिल , रोहित शर्मा , ऋषभ पन्त ,पृथ्वी शॉ  उनको ।

डेविड वार्नर जिनको भारतके खिलाफ जब वनडे मैच खेल ते समय उनको इंज्यरी हो गयी थी उसिकारन वह बाकी पहले 2 टेस्ट मैच खेल न सके । पर अब जबकि वह थोड़े ठीक हो गए है तो अब वह वापिस आ गए है । पर उन्होंने खुदसे यह बोला है कि वह अब 100% फीसदी ठीक नही है अब इसीकारण वह जो है कह नही सक्ते है वह इसबार अगले होनेवाले मैच खेल सके । पर यहापर जो है वार्नर को देखना होगा की वह कितने ठीक है कभी वह बहुत ठीक हो जाते है तो अब वह खेल सकते है अन्यथा नही ।


अब हमें पता है कि अगले साल मतलब 2022 में  एशिया कप और वर्ल्ड T20 होनेवाले है । उससे पहले एशिया कप होनेवाले है  और उड़की होनेवाली जगह भी निश्चित हो चुका है अब वह श्रीलंका में होने वाले है पर पाकिस्तान बोर्ड कह रहे है कि उसके ठीक अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप लिया जाए । अब यह फैसला तो बेतुका माना जाएगा क्योंकि अब यह मतलब पूरे नियम का ही उलंघन है ।

,

महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है तो अब उन्होंने आर्गेनिक खेती का काम शुरू कर दिता है जिससे वह उनकी फसल दुबई मे बेचेंगे । जबकि अब नया साल आया है तो भारत के इस साल का सभी   शेड्यूल जारी कर दिया है । तो इस साल भारतको 2021 में 23 टेस्ट मैचेस , 8 वनडे और 15 T20 इनको खेलना है ।अब जिसमे उनको ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड फिर श्रीलंका और बादमे साउथ अफ्रीका फिर बादमे ज़िबनब्वे के साथ यह मैचेस खेलने है । अब बिच में उनको 2 महीने आईपीएल भी खेलना है । फिर एशिया कप भी आने वाला है वह खेलना है और बादमे  वर्ल्ड T20 कप भी खेलना है । अब यहापर जबकि लॉक डाउन के कारण भारत बहुत मैचेस खेल नही सके । पर , अब जबकि जो है अब इस साल जब यह मैचेस खेलेंगे तो इनको अब अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा और मैचेस जितने होंगे ।

 
हमे पता है कि चेन्नई  सुपर किंग्स की औरसे उनके बढ़िया बल्लेबाज़ सुरेश रैना जो पिछला आईपीएल खेल नही सके । अब इसीकारण जो है  बहुत अफवा उड़ रहे थे कि टीम और सुरेश रैना में कुछ मतभेद होने के कारण उन्हें बाहर कर दिया । पर , उन्होंने इन अफवाहों को किनारे करते हुए कहा है कि, "में जो हु मेरे घरके के सदस्यों पर आतंकी हल्ला होने के कारण में खेल न सका और कृपया करके इसे अफवा न उड़ाए" । ऐसा उन्होने कहा ।  अब हमें भी समझना चाहिए कि कुछ कारण होने से ही वह खेल न सके क्योंकि उनके परिवार से बढ़कर और कौन उनके लिए है ? उसिलये हमको उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ।

Post a Comment

और नया पुराने